Wednesday, 6 September 2017

6 सितंबर - फिल्मकार यश जौहर का जन्म हुआ

1929 में यश जौहर का जन्‍म आज ही के दिन अमृतसर में हुआ था। 1976 में धर्मा प्रोडक्शन नामक फिल्म कंपनी बनानेवाले जौहर अपनी फिल्मों में भव्यता के लिए जाने जाते हैं। उनके बैनर की पहली फिल्म दोस्ताना थी। इस पहले फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कई हिट फिल्मों की पटकथाएं लिखीं। इससे  26 जून 2004 को उनका निधन हो गया। उनकी बनाई कुछ सुपर हिट फिल्में – कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हों न हों। कभी अलविदा न कहना।

1522 में समंदर के रास्‍ते पृथ्‍वी का पूरा चक्‍कर लगाने वाला पहला जहाज विक्‍टोरिया आज ही के दिन स्‍पेन लौटा था. 

1776 में ग्वाडेलोप द्वीप में तूफान से छह हजार से अधिक लोगों की मौत।

1869 में पेंसिल्वेनिया के अवोंदेल में एक खदान में आग लगने से 110 लोग मरे।

1905 में अटलांटा जीवन बीमा कंपनी की शुरूआत।

1915 में आज ही के दिन पहला युद्धक टैंक बनाया गया था। इंग्लैंड में बने टैंक के इस पहले प्रारूप को 'लिटिल विलिके नाम से पुकारा गया।

1924 में इटली के तानाशाह बेनितो मुसोलिनी की हत्या का प्रयास विफल।

1948 मे जुलियाना नीदरलैंड की महारानी बनीं।

1952 में कनाडा टीवी की मॉन्ट्रियल में शुरूआत।

1965 में भारतीय सेना ने तीन जगहों से सीमा पार कर पश्चिमी पाकिस्तान पर हमला किया था।

1972 में हिंदुस्‍तानी शास्‍त्रीय संगीत के दिग्‍गज उस्‍ताद अलाउद्दीन खान का इंतकाल हुआ था।

1986 में इस्तांबुल में यहूदी उपासना गृह में हमले में 23 लोग मारे गए।


1991 में रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर को कभी सेंट पीटर्सबर्गकभी पेत्रोग्राद तो कभी लेनिनग्राद नाम से जाना जाता रहा. इस शहर को अपना पुराना नाम सेंट पीटर्सबर्ग आज ही के दिन वापस मिला था।

1997 में एक हफ़्ते तक अभूतपूर्व शोक मनाने के बाद वेल्स की राजकुमारी डायना को ब्रिटेन और दुनिया ने अंतिम विदाई दी थी।

1998 में मशहूर जापानी फिल्‍म निर्देशक अकीरा कुरासोवा निधन हुआ था।


2012 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए बराक ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बने।

(HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY )

No comments:

Post a Comment