Thursday 15 March 2018

15 मार्च- पहला टेस्ट मैच खेला गया

1877 में क्रिकेट का पहला आधिकारिक टेस्ट मैच 15 से 19 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया था। यह मैच एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 45 रन से जीत मिली थी। पहले टेस्‍ट मैच की खास बात यह थी कि इसकी कोई समय सीमा तय नहीं थी। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से चार्ल्स बैनरमैन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 165 रन बनाए थे। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट को लेकर दुनिया भर में लोगों की दीवानगी बढ़ती गई। 

1493 में क्रिस्टोफर कोलम्बस अपने विश्व भ्रमण के बाद स्पेन लौटा।

1564 में मुगल बादशाह अकबर ने जजिया कर हटाया। यह कर गैर मुस्लिमों पर लगाया जाता था। 

1744 में फ्रांसीसी सम्राट लुईस पन्द्रहवें ने ब्रिटेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1901 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में घोडों की दौड पर प्रतिबंध लगा।

1907 में फिनलैंड महिलाओं को वोट देने का अधिकार देने वाला पहला यूरोपीय देश बना ।

1919 में हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ।

1934 में पंजाब के रुपनगर जिले के ख्वासपुर गांव में दलित नेता कांसीराम का जन्म हुआ . उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की. 

1964 में सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान में परमाणु परीक्षण किया।

1969 में भारतीय नौसेना में पहला हेलीकाॅप्टर दस्ता गोवा में शामिल किया गया।

1984 में पोर्ट लुई (मारिशस) स्थित महात्मा गांधी संस्थान में वहां के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ द्वारा प्रथम अंतराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन हुआ।


1984 में यूरोपीय देश तंजानिया में संविधान को अंगीकार किया गया।

1988 में आजादी के बाद पहली बार आठ राजनीतिक दलों ने भारत बंद का आह्वान किया।


1992 में 15 मार्च को प्रसिद्ध गीतकार, पटकथा लेखक और उपन्यासकार राही मासूम रजा का मुंबई में निधन हो गया। 1975 में मिली और 1979 की फिल्म मैं तुलसी तेरे आंगन की के लिए उन्हें बेहतरीन संवाद के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला था। उन्होंने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक महाभारत की पटकथा लिखी थी।

2004 में फ़्रांस के राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने फ़्रांसिसी संसद द्वारा पारित उस कानून पर हस्ताक्षर किए थे जिसके बाद देश भर में सरकारी स्कूलों में छात्रों या शिक्षकों के किसी भी तरह के धार्मिक चिन्ह पहनने पर पाबंदी लगा दी गई।

( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment