Saturday 16 December 2017

16 दिसंबर- नए बांग्लादेश का उदय हुआ

1971 में  नौ महीने तक पाकिस्तान से बांग्लादेश की मुक्ति के लिए चले संघर्ष के बाद, 16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश का एक आजाद देश के रूप में जन्म हुआ। भारत इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाता है। बंगीय मुक्ति संग्राम के नायक शेख मुजीबुर्र रहमान थे। बांग्लादेश हर साल इस दिन अपना मुक्ति संग्राम दिवस मनाता है। 


1515 में पुर्तगाली गवर्नर अल्फांसो डे अल्बुकेरक का गोवा के निकट निधन हुआ।

1631 में इटली के माउंट विसुवियस में ज्वालामुखी विस्फोट से छह गांव तबाह हुए और चार हजार से अधिक लोग मारे गए।

1645 में मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी नूरजहां बेगम का निधन हुआ। 

1707 में जापान के माउंट फुजी पर्वत में अंतिम बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ।

1824 में ग्रेट नॉर्थ हॉलैंड नहर खोली गई।

1840 में मौत के 19 साल बाद फ्रांस के सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट का अंतिम संस्कार किया गया।

1862 में  नेपाल ने संविधान को अपनाया।

 1889 में ब्रिटिश संसद की अधिकार घोषणा को राजा विलियम तथा रानी मेरी ने स्वीकार कर शासन में जनता के अधिकार को मान्यता दी।

1927 में आस्ट्रेलिया के महान् बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन ने न्यूसाउथ वेल्स के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अपने पहले ही मैच में 118 रन की शानदार पारी खेली ।


1940 में महात्मा गांधी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन स्थगित किया।

1951 में हैदराबाद में सालारजंग संग्रहालय की स्थापना की गई।

1991 में कजाकिस्तान ने सोवित संघ से अपनी स्वतंत्रता का ऐलान किया।

2004 में दूरदर्शन की फ्री टू एयर डीटीएच सेवा 'डीडी डायरेक्‍ट +' का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।


2014 में पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल में आतंकी हमले में 145 बच्चों की मौत हो गई।  

( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment