Friday 24 November 2017

24 नवंबर – अभिनेता अमोल पालेकर का जन्म हुआ

1944 में  प्रसिद्ध अभिनेता और फ़िल्म निर्देशक अमोल पालेकर का जन्म हुआ। अमोल ने नामचीन निर्देशक सत्यदेव दुबे के साथ उन्होंने मराठी थिएटर में कई नए प्रयोग किए। बाद में 1972 में उन्होंने अपना थिएटर ग्रुप अनिकेत शुरू किया। अभिनेता बनने से पहले अमोल पालेकर थिएटर जगत में निर्देशक के रूप में स्थाई पहचान बना चुके थे। वे एक साक्षात्कार में कहते हैं -  ''मैं प्रशिक्षण पाकर पेंटर बना, दुर्घटनावश एक्‍टर बन गया, मजबूरी में प्रोड्यूसर बना और अपनी पसंद से डायरेक्‍टर बना।''  अमोल की गोलमाल. चितचोर, छोटी सी बात यादगार फिल्में हैं। 

1675 में  सिक्खों के नौवें गुरु गुरु तेग़ बहादुर नई दिल्ली में शहीद हुए।

1759 में इटली में विसूवियस पर्वत शिखर पर ज्वालामुखी विस्फोट।

1859 में चार्ल्स डार्विन की आन द ओरिजिन आफ स्पिसीजका प्रकाशन हुआ

1871में नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनवाईसी) का गठन हुआ

1950 में अमेरिका के पूर्वी तट पर आए तूफान ने भारी तबाही मचाई। इससे कई राज्य प्रभावित हुए। 

1955 में क्रिकेट के सबसे धमाकेदार हरफनमौला खिलाडि़यों में शुमार इयान बॉथम का जन्‍म हुआ था

1963 में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की आज ही के दिन में हत्या कर दी गई थी। 

1998 में  एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
1999 में  एथेंस में सम्पन्न विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की कुंजुरानी देवी ने रजत पदक जीता।
2001  में नेपाल में माओवादियों ने सेना व पुलिस के 38 जवान मार डाले।
2007 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश पहुँचे।

  ( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment