
1764 में अमेरिका में सेंट लुईस शहर की स्थापना हुई।
1869 में प्रसिद्ध उर्दू कवि और लेखक मिर्जा गालिब असद उल्लाह बेग खान का निधन
दिल्ली में हुआ।
1924 में साहित्यकार डॉक्टर
राधाकृष्ण चौधरी का जन्म सहरसा जिला के मधेपुरा में हुआ ।
1926 में अमेरिका में अनुबंध एयर मेल सेवा की शुरुआत की गई।
1942 में सिंगापुर ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान की सेना के समक्ष
आत्मसमर्पण किया ।
1961 मे बेल्जियम में बोइंग 707 विमान के
दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 73 लोगों की मौत।
1962 मे अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।
1965 में मैपल (एक प्रकार का छायादार वृक्ष) के पत्ते को
कनाडा के आधिकारिक ध्वज में स्थान मिला।
1967 में भारत में चौथा आम चुनाव हुआ।
1976 में मध्य
प्रदेश के भोपाल में केन्द्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई।
1989 मे सोवियत संघ ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को हटाने की घोषणा की।
2000 में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक बी.आर चोपड़ा को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
प्रदान किया गया।
2012 में मध्य अमेरिकी देश होंडुरास स्थित कोमायागुआ जेल में भीषण आग में 358 लोगों की मौत।
2017 में इसरो ने पीएसएलवी श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केन्द्र से एक एकल मिशन में रिकार्ड 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY )
No comments:
Post a Comment