Friday 16 February 2018

16 फरवरी - फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा की कमान संभाली

1959 में कम्युनिस्ट क्रांतिकारी फिडेल कास्त्रो ने क्यूबा के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। क्यूबा क्रांति के बाद उन्होंने देश की बागडोर 2008 तक संभाली। महज़ 32 साल की उम्र में क्यूबा के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कास्त्रो 1965 में देश के राष्ट्रपति बने

1745 में मराठा सामाज्य के चौथे पेशवा थोरले माधवराव का जन्म हुआ।

1769 में कलकत्ता (अब कोलकाता) के अकरा में पहली बार सुनियोजित घुड़दौड़ का आयोजन किया गया।


1914 में लॉस एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को के बीच पहले विमान ने उड़ान भरी।

1918 में लुथियाना ने खुद को स्वतंत्र घोषित किया।

1944 में हिन्दी सिनेमा के पितामाह दादा साहब फाल्के का नासिक में 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका जन्म 30 अप्रैल 1870 को त्रयंबकेश्वर में हुआ था। 


1969 में मिर्जा गालिब की 100वीं पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किया गया।

1971 में जब किशनगढ़ के पूर्व महाराजा सुमेरसिंह जयपुर से अजमेर जा रहे थेतब उसी की गाडी में बैठे हुए एक व्यक्ति ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

1978 में भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का जन्म मुंबई में हुआ। वे दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे।

1982 में कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) में पहली बार जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

 1987 में पनडुब्बी से पनडुब्बी पर मार करने की क्षमता वाले मिसाइल को भारतीय नौसेना से शामिल किया गया।

1986 में मेरिओ सोरेस पुर्तग़ाल के प्रथम असैनिक राष्ट्रपति निर्वाचित।



 1990  में सैम नुजोमा नामीबिया के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित।

( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment