1948 में भारतीय
राजनीतिज्ञ और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का जन्म मैसूर के मांडया जिले के पांडवपुरा तालुक
के मेलुरकोट गांव में अय्यर ब्राह्मण परिवार
में हुआ। उनके दादा तत्कालीन मैसूर राज्य
में एक सर्जन थे। महज 2
साल की उम्र में ही उनके पिता जयराम, उन्हें
मां संध्या के साथ अकेला छोड़ कर चल बसे थे। जया ने नौंवी तक पढ़ाई
के बाद अभिनय शुरू कर दिया। वे तमिल फिल्मों की सफल अभिनेत्री के बाद तमिल राजनीति
में सक्रिय हुईं। लंबे समय तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहने के बाद 5 दिसंबर 2016
को चेन्नाई में उनका निधन हो गया।
1483 में प्रथम मुगल बादशाह बाबर का जन्म उजबेकिस्तान के
अंधीजान में हुआ।
1582
में पोप बेनेडिक्ट तृतीय ने ग्रेगोरियन कैलेंडर की घोषणा की।
1739
में करनाल में हुए युद्ध में फारस पर सत्तासीन तुर्क नादिरशाह
ने मुगल शहंशाह आलम की भारतीय सेना को हरा दिया।
1821
में मैक्सिको ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की।
1822 में दुनिया
के पहले स्वामी नारायण मंदिर का अहमदाबाद में उद्घाटन हुआ।
1831में दा
ट्रीटी ऑफ डासिंग रेबिट क्रीक वह पहली संधि है जिसे भारतीय रिमूवल एक्ट से हटाने
की घोषणा की गई।
1882 में संक्रामक
बीमारी टीबी की पहचान आज ही के दिन की गई थी।
1894 में निकारागुआ ने हांडुरास की राजधानी तेगुसिगालपा
पर कब्जा किया।
1895 में क्यूबा में स्वतंत्रता प्राप्ति
के लिये लड़ाई शुरु हुई।
1924 में भारतीय
गजल गायक तलत महमूद का जन्म।
1976 में अर्जेन्टीना में सेना ने सत्ता
पर कब्जा किया ,
राष्ट्रपति श्रीमती पैरों गिरफ्तार एवं संसद भंग।
2001में पाकिस्तान विवादित मुद्दों पर
भारत से बातचीत के लिए तैयार हो गया।
2003 में चीन के जिजियांग प्रान्त में
जबर्दस्त भूकम्प आने से 257 लोग
मारे गए।
2004 में रूस
के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मिखाइल कास्यानोव को उनके पद से
हटाया।
2006 में फिलीपीन्स में तख्तापलट की कोशिश
के बाद आपातकाल लागू।
2008 में मुम्बई
की शगुन साराभाई ने जोहांसवर्ग में मिस इण्डिया वर्ल्ड वाइड का खिताब जीता।
2009 में केन्द्र
सरकार ने सेवा कर एवं उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की।
2010
में वनडे क्रिकेट ने 40 साल तक जिसका
इंतजार किया, उसका दीदार पूरा हुआ। सचिन तेंदुलकर ने वनडे
में पूरे 200 रन ठोंक कर इतिहास
रचा।
2013 में राउल
कास्त्रो को दूसरे कार्यकाल के लिये क्यूबा का राष्ट्रपति चुना गया।
No comments:
Post a Comment