Tuesday 27 February 2018

27 फरवरी – चंद्रशेखर आजाद शहीद हुए

1931में क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने इलाहाबाद में ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गोली मार ली। वे पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल व सरदार भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे। उनका जन्म 23 जुलाई, 1906 को एक मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के ग्राम भाबरा में हुआ था। काकोरी ट्रेन डकैती और साण्डर्स की हत्या में सम्मिलित निर्भीक महान देशभक्त व क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अहम् स्थान रखता है। उनके पिता पंडित सीताराम तिवारी उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के बदर गांव के रहने वाले थे।


1670 में लियोपोल्ड प्रथम के आदेश के बाद आ​स्ट्रिया से यहूदियों को बाहर निकालना शुरू किया गया।

1880 में थॉमस अल्वा एडीसन ने बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट कराया।

1921 में वियना में इंटरनेशनल वर्किंग यूनियन आॅफ सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई।


1932 में अमेरिका में वर्जीनिया के बोसेवैन में एक कोयला खदान में विस्फोट से 38 लोगों की मौत।

1951 में अमेरिकी संविधान में 22वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति के लिए दो कार्यकाल सीमित किए गए।

1956 में मिस्र में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला।

1965 में फ्रांस ने एकर अल्जीरिया में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।

1974 में राष्ट्रपति ववी गिरि ने नयी दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यजियम को राष्ट्र को समर्पित किया।

1982 में अबुल फ़ज़ल मोहम्मद अहसानुद्दीन चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त।

1988 में पहली बार हेलीकाप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया।

1995 में उत्तरी इराक के जाखो में एक कार बम विस्फोट में लगभग 54 लोग मारे ग

2002 वह तारीख है जिसने देश को दंगो की आग में झोंक किया। गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 डिब्बे से फैले आग के शोलों ने पूरे गुजरात को झुलसा दिया। इस कोच में अयोध्या से आ रहे कारसेवक सवार थे। इस आग में कुल 59 लोग मारे गए।

2004 में फिलीपीन्स में एक आतंकवादी ने एक नाव को बम से उडा दिया जिसमें 116 लोग मारे ग

2013 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बाजार में आग लगने से 20 लोगों की मौत। 



( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment