Monday, 19 March 2018

19 मार्च-बांग्लादेश मैत्री संधिपर हस्ताक्षर हुए

1972 में भारत और बांग्लादेश के बीच में मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किया।  मैत्री संधि पर दोनों देशों के हस्ताक्षर के बाद आपसी सहयोग का एक नया दौर शुरू हुआ1971 में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान की आजादी की लड़ाई में भारत ने जिस तरह बांग्लादेश के अस्तित्व में आने की राह पर साथ दिया, वही दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती और अच्छे संबंधों की नींव बनी

 1831 में अमेरिका में पहली बैंक डकैती, अमेरिका के न्यूयार्क स्थित सिटी बैंक में 245,000 डॉलर की डकैती।

1866 में घुसपैठियों से भरा जहाज मोनार्क लीवरपुल में डूबा, 738 लोगों की मौत।

1877 में आस्ट्रेलिया ने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 45 रनों से हराया।

1895 
में लूमियर्स ब्रदर्स ने अपने नए पैटेंट सिनेमेटोग्राफ से पहला फुटेज रिकॉर्ड किया था।

1895 में ही लॉस एंजेल्स रेलवे की स्थापना स्थानीय परिवहन के लिए की गई।

1920 में अमेरिकी सीनेट ने लीग ऑफ नेशंस में शामिल होने पर मतदान किया।

1944 में आजाद हिंद फौज ने पूर्वोत्तर भारत में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।

1965 में इंडोनेशिया ने सभी विदेशी तेल कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया।

1977 में फ्रांस ने मुरूओरा द्वीप पर परमाणु परीक्षण किया।

1982 में ब्रिटेन एवं बेटिकन में 400 वर्षों के अंतराल के बाद राजनयिक संबंध स्थापित। 

1982 में अर्जेंटीना के कुछ लोग दक्षिण अटलांटिक में ब्रिटेन के उपनिवेश फॉकलैंड द्वीप पर उतरे थे और वहां अपने देश का झंडा फहरा दिया था


1998 में अटल बिहारी वाजपेयी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।

1998 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता ई़ एम़ एस़ नम्बूदरीपाद का निधन हुआ।

2013 में महाराष्ट्र में बस दुर्घटना में 27 लोग मरे।


( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment