1527 में चित्तौड़गढ़ के राणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) खानवा (भरतपुर) के युद्ध में बाबर से पराजित हुए। राणा सांगा
ने मेवाड़ में 1509 से 1527 तक शासन
किया। राणा सांगा सिसोदिया (सूर्यवंशी राजपूत) राजवंशी थे। राणा सांगा ने विदेशी
आक्रमणकारियों के विरुद्ध सभी राजपूतों को एकजुट किया। राणा सांगा सही मायनों में
एक बहादुर योद्धा और शासक थे जो अपनी वीरता और उदारता के लिए
प्रसिद्ध हुए।
1672 में इंग्लैंड ने नीदरलैंड के
खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1769 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उद्योग
को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए।
1782 में मराठा शासकों और ईस्ट इंडिया
कंपनी के बीच सल्बाई की संधि हुई।
1845 में लंदन के
स्टीफन पेरी ने रबर बैंड का पेटेंट कराया।
1959 में बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा
तिब्बत से भारत पहुंचे। तिब्बत में चीनी शासन के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ
1962 में भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म
हुआ।
1987 में भारत के मास्टर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैरियर
को अलविदा कहा।
1990 में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का जन्म
हुआ।
1992- अर्जेन्टीना में स्थित इजरायली दूतावास पर हमले में 28 मरे।
1994 में रूस द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना
में शामिल होने का निर्णय।
1996 में क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में
श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर खिताब जीता।
2002 में नेपाल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 68
माओवादी मारे गए।
2006 में अमेरिका ने भारत को भरोसेमन्द साझीदार
घोषित किया।
2013 में इराक के बसरा में आत्मघाती
कार हमले में दस लोगों की मौत हुई।
No comments:
Post a Comment