Wednesday 7 March 2018

7 मार्च –साहित्यकार अज्ञेय का जन्म हुआ

1911 में प्रसिद्ध हिन्दी लेखक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ का जन्म कुशीनगर में हुआ। उन्हें कविशैलीकारकथा-साहित्य को एक महत्त्वपूर्ण मोड़ देने वाले कथाकारललित-निबन्धकारसम्पादक और अध्यापक के रूप में जाना जाता है। बचपन लखनऊकश्मीरबिहार और मद्रास में बीता। शेखर एक जीवनी उनकी प्रमुख कृति है। उनका निधन 4 अप्रैल 1987 में हुआ। 

321 में रोमन सम्राट कॉन्स्टेंटाइन प्रथम ने रविवार को राजकीय विश्राम का दिन घोषित किया जो ईसाई मान्यताओं के अनुरूप था।

1827 में ब्राजील की नौसेना ने करमन दा पैटैगोंस ने अर्जेन्टीनी बेड़े पर हमला किया।
1854 में चार्ल्‍स मिलर ने सिलाई मशीन के लिए पेटेंट हासिल किया था।
1875 में अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीग्राफ का आविष्‍कार किया था। 1875 में अलेक्जैंडर ग्राहम बेल ने अकूस्टिक टेलीग्राफ विकसित किया और इसको पेटेंट करवाने का आवेदन दिया था, जो 7 मार्च 1876 को स्वीकृत हुआ था।
1906 में फिनलैंड में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला।
1925 में सोवियत रेड आर्मी ने बाहरी मंगोलिया पर कब्जा किया।
1945 में  द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी फौज ने जर्मनी की राइन नदी को पार किया।
1959 में अमेरिकी पायलट मेल्विन सी गार्लोव जेट विमानों से एक लाख मील की दूरी तय करने वाले पहले पायलट बने
1961 में स्वतंत्रता सेनानी गोविंद बल्लभ पंत का निधन हुआ।
1985 में एड्स का पहला एंटीबॉडी परीक्षण एलिसा-टाइप टेस्ट शुरू हुआ।
1987 में सुनील गावस्कर टेस्ट मैचों में सबसे पहले 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 
1985 में एड्स का पहला एंटीबॉडी परीक्षण एलिसा-टाइप टेस्ट शुरु किया गया।
1995 में  डॉलर, 1.5330 इ​च गिल्डर की रिकॉर्ड ऊंचाई ​पर पहुंच गया।
2001 में फिजी में अंतरिम सरकार ने इस्तीफा दिया। 
2002 में इस्लामाबाद में दक्षेस सूचना मंत्रियों का सम्मेलन शुरूसम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने पुन: द्विपक्षीय मुद्दे उठाए।
2009 में नासा ने ब्रम्हांड में पृथ्वी जैसे ग्रह और उनपर जीवन को तलाशने के लिए केप कनावेरल से केप्लर नाम की एक दूरबीन को अंतरिक्ष में छोड़ा था।
 ( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 



No comments:

Post a Comment