Tuesday, 27 March 2018

27 मार्च –वैज्ञानिक रोंटगन का जन्म हुआ

1845 में जर्मनी के एक अन्य भौतिकशास्त्री तथा गणितज्ञ वेलहेलम रोंटगन का जन्म हुआ। उन्होंने सन 1895 ईसवी में विशेष किरण एक्स रे का पता लगाया। इसका नाम एक्स रे इसलिए पड़ा क्योंकि पहली बार में उन्होंने इसे अनजान किरणें समझा तो नाम रखा एक्स। बाद में इस अविष्कार ने चिकित्सा जगत की दुनिया में बड़ा बदलाव लाया। सन 1923 ईसवी में रोंटगन का निधन हो गया 


1721 में फ्रांस और स्पेन ने मैड्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किए। 

1855 में अब्राहम गेस्नर ने केरोसिन(मिट्टी के तेल) का पेटेंट कराया।

1841 में पहले रेलवे के लिए स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण न्यूयार्क में किया गया।

1871 में पहला अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जो स्कटलैंड ने जीता।

1884 में बोस्टन से न्यूयार्क के बीच पहली बार फोन पर लंबी दूरी की बातचीत हुई।

1898 में भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत करने वाले सर सैयद अहमद खान का निधन। इन्होंने मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना की जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना।

1899 में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रसारण इतालवी आविष्कारक जी मारकोनी द्वारा किया गया।

1901 में अमेरिका ने फिलीपीन्स के विद्रोही नेता एमिलियो एग्विनाल्डो को अपने कब्जे में लिया।

1933 में जापान ने लीग फ नेशंस से खुद को अलग कर लिया

1944 में यूरोपीय देश लिथुआनिया में दो हजार यहूदियों की हत्या कर दी गई।

1953 में ओहियो के कोन्निओट में ट्रेन हादसे में 21 लोग मारे ग

1956 में अमेरिकी सरकार ने कम्युनिस्ट अखबार डेली वर्कर को जब्त कर लिया।

1964 में अलास्का में 8.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 118 लोगों की मौत।

1982 में एएफ़ एमए चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए

1989 में अंतरिक्ष में अमेरिका के मिसाइल रोधी उपग्रह का परीक्षण विफल हुआ।

 2000 में रूस में 52.52 प्रतिशत मत प्राप्त कर रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति ब्लादीमीर ब्लादीमिरोविच पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव जीता। 

2002 में इजरायल के नेतन्या में आत्मघाती हमले में 29 लोग मारे ग

 ( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment