1929 में भारत माता के दो वीर सपूतों ने अंग्रेजों को उनकी औकाद याद दिलाई। भगत
सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने दिल्ली के सेंट्रल असेंबली हॉल में बम फेंका। ब्रिटिश
सरकार की ओर से पब्लिक सेफ्टी बिल और ट्रेड डिस्प्यूट बिल लाया गया और इसी का
विरोध करते हुए दो महान क्रांतिकारियों भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने
दिल्ली स्थित केंद्रीय विधानसभा (वर्तमान में संसद भवन) में बम विस्फोट कर ब्रिटिश
राज्य की तानाशाही का विरोध किया। बम विस्फोट बिना किसी को नुकसान पहुंचाए सिर्फ पर्चों के
माध्यम से अपनी बात को प्रचारित करने के लिए किया गया था। जो इन लोगों के विरोध के
कारण एक वोट से पारित नहीं हो पाया। 1947 के बाद बटुकेश्वर
दत्त पटना में रहे। उनकी मृत्यु 1964 में हुई।
1801
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में हुई हिंसा में 128 यहूदियों की मौत हो गई।
1831 में प्रसिद्ध समाज सुधारक राजा राम मोहन राय इग्लैंड पहुंचे।
1857
में प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडे को फांसी दी गई। वे बंगाल में कोलकाता के पास बैरकपुर रेजिमेंट में सिपाही
थे।
1894 में प्रसिद्ध बंगला कवि और वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चन्द्र चटर्जी का
कलकत्ता अब 'कोलकाता'
में निधन ।
1912 में नील नदी में जहाजों के आपसी भिड़ंत के बाद इसमें
सवार 200 से अधिक लोगों की डूबकर मौत ।
1947 में अमेरिकी उद्योगपति हेनरी फोर्ड का 83 वर्ष की उम्र में निधन ।
1961 में ब्रिटिश जहाज दारा के फारस की खाड़ी में गिरने से 236 लोगों की मौत ।
1962 में फ़्रांस के प्रसिद्ध भूवैज्ञानिक लुई मैसीनियन का 79 वर्ष की आयु में निधन हुआ। वे सन 1883 ईसवी
में जन्में और साहित्य में डॉक्ट्रेट की डिगरी प्राप्त की। वे विश्व के कई देशों
के भूगोल संबंधी संस्थाओं के सदस्य रहे।
1965 में भारत और
पाकिस्तान के बीच सीमा युद्ध शुरू, इसे
कश्मीर के दूसरे युद्ध के नाम से भी जाना जाता है।
1973
में स्पेन के चित्रकार पाब्लो पिकासो का निधन हुआ। पाब्लो पिकासो
स्पेन के महान चित्रकार थे। वे बीसवीं शताब्दी के सबसे अधिक चर्चित, विवादास्पद और समृद्ध कलाकार थे। उन्होंने तीक्ष्ण रेखाओं का प्रयोग कर
पेंटिंग में अपनी अलग पहचान बनाई।
2013 में सूडान के दारफुर में जनजातीय हिंसा में 163 लोगों की मौत और 50 हजार लोग
विस्थापित ।
2013 में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर का निधन हुआ।
2015 में भारतीय पत्रकार तथा मशहूर लेखक जयकांतन का निधन।
( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY )
No comments:
Post a Comment