1909 में महान क्रांतिकारी मदन लाल धींगरा को पेंटोनविली कैदखाने
में फांसी पर चढ़ा दिया गया। धींगरा ने इंग्लैण्ड में रहकर अध्ययन किया था। वहीं पर उन्होने
विलियम हट कर्जन वायली नामक एक ब्रिटिश अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। धींगरा का जन्म 18 सितंबर 1883 को पंजाब के अमृतसर शहर में
हुआ था। वे भारत के बाहर रहकर क्रांति को अंजाम देने वाले स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे।
1858 में अमरीकी प्रांत हवाई में पहला बैंक खुला।
1859 में एक गर्म हवा के गुब्बारे के जरिए पहली बार चिट्ठियां भेजी गयीं।'
1869 में पहली अंतर्राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता लंदन की टेम्स नदी पर आयोजित हुई।
1914 में लिथुआनिया ने जर्मनी के आगे आत्मसमर्पण कर दिया।
1743 मे स्वीडन और रूस ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1858 में अमरीकी प्रांत हवाई में पहला बैंक खुला।
1859 में एक गर्म हवा के गुब्बारे के जरिए पहली बार चिट्ठियां भेजी गयीं।'
1869 में पहली अंतर्राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता लंदन की टेम्स नदी पर आयोजित हुई।
1914 में लिथुआनिया ने जर्मनी के आगे आत्मसमर्पण कर दिया।
1915 में चक्रवाती तूफान से अमेरिका के गेलवेस्टोन और टेक्सास में 275
लोगों की मौत।
1917 में इटली ने जर्मनी और तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1917 में इटली ने जर्मनी और तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1941 में पूर्वी जर्मनी सरकार ने बर्लिन की दीवार का काम पूरा किया.
1947 में भारत की आजादी के बाद पहली ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी स्वदेश रवाना।
1978 में तीन अमरीकियों ने हॉट एयर बैलून से अटलांटिक महासागर को पार किया था.
बेन अबरूज़ो, लैरी न्यूमैन और मैक्स एंडरसन को अटलांटिक
महासागर पार करने में छह दिन लगे.
1987 में हिटलर के क़रीबी रूडोल्फ हेस जेल में मृत पाए गए. पश्चिमी बर्लिन के
स्पैनडाउ जेल में 93 वर्षीय हेस का शव मिला.
1998 में अमरीका के तत्कालीन
राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने व्हाइट हाउस की एक पूर्व कर्मचारी मोनिका लेविंस्की के
साथ अपने अनुचित रिश्तों की बात स्वीकार की थी।
1999 में तुर्की में ज़ोरदार भूकंप के कारण कम से कम एक हज़ार लोगों की जान गई. इस
भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 थी।
2000 में फिजी में भारतीय मूल के
लोगों की बर्बादी रोकने के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री महेन्द्र चौधरी ने भारत से मदद
मांगी।
2005 में 17 अगस्त को पूरा बांग्लादेश
बम धमाकों से दहला। 63 ज़िलों में लगभग 400
विस्फोट हुए।
(HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY )
(HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY )
No comments:
Post a Comment