Thursday 23 August 2018

23 अगस्त – सायरा बानो का मसूरी में जन्म हुआ

1944 में भारतीय फिल्मों की मशहूर हिरोइन सायरा बानो का जन्म उत्तराखंड के मसूरी में हुआ। वे प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीम बानो की बेटी थीं। सायरा ने अभिनेता दिलीप कुमार से विवाह किया। जंगली, पड़ोसन, बैराग, दूर की आवाज, गोपी, विक्टोरिया नंबर 203 जैसी उनकी प्रसिद्ध फिल्मे हैं। जब वह बारह साल की थी, तब से अल्लाह से इबादत में माँगती थी कि उसे अम्मी जैसी हीरोइन बनाना और श्रीमती दिलीप कुमार बनकर उसे बेहद खुशी होगी।

1821 में मेक्सिको ने स्पेन से आजादी की घोषणा की। अगले दिन स्पेन ने भी इस पर सहमति दे दी।

1872 में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री टी. प्रकाशम का जन्म हुआ था। 

1839 में ब्रिटेन ने चीन के साथ युद्ध में हांगकांग पर कब्जा किया। 

1914 में जापान ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा। 

1922 में तुर्की ने एफ्योन में ग्रीक ताकतों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले आरंभ की.

1923 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का जन्म हुआ था। 

1947 में सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री बने।

1976 में चीन में भूकंप से हजारों लोगों की मौत हो गई।

1979 में कुर्द नागरिकों ने इराकी सीमा क्षेत्र में मौजूद सैनिकों को खदेड़ दिया। 

1990 में इराक के सरकारी टेलीविजन पर सद्दाम हुसैन के पश्चिम बंदियों के साथ दिखाए जाने के कारण काफी बवाल हुआ। 

1999 में इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच मान्यता सम्बन्धी मुद्दों पर वार्ता दोबारा प्रारम्भ हुआ। 

2001 में पूनिया हत्याकान्ड को अंजाम दिया गया जिसमें राजनेता रेलू राम पूनिया और उनके परिवार के सात सदस्यों की सामूहिक हत्या हुई थी।

2007 में यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर-2007 में ऋग्वेद की 30 पांडुलिपियाँ शामिल की गईं। 


2013 में लीबिया के त्रिपोली में मस्जिद पर हुए हमले में 50 लोग मारे गए।

2018 में प्रसिद्ध पत्रकार कुलदीप नैयर का दिल्ली में 95 साल की उम्र में निधन हो गया। 

(HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY )

No comments:

Post a Comment