Tuesday 8 May 2018

08 मई – ठुमरी क्वीन गिरिजा देवी को याद करें

1929 में प्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजादेवी का जन्म हुआ। गिरिजा देवी का ठुमरी गायन को परिष्कृत करने और इसे लोकप्रिय बनाने में बड़ा योगदान रहा। उन्हें 'ठुमरी की रानीकहा जाता था।  वे पूरब अंग की ठुमरियों की विशेषज्ञ थीं। उनकी खनकती आवाज उन्हें विशिष्ट बनाती थीं, वहीँ उनकी ठुमरीकजरी और चैती में बनारस का ख़ास लहजा और विशुद्धता का पुट हुआ करता था। 24 अक्तूबर 2016 को उनका निधन हो गया।


 1360 में अंग्रेजों और फ्रांसीसियों ने ब्रिटिग्नी समझौते पर हस्ताक्षर किए।

 1541 में हरनांदो डे सोटो ने मिसीसिपी नदी की खोज की। 

1842 में वार्सा से पेरिस जा रही ट्रेन में आग लगने से 50 व्यक्तियों की मौत हुई।

1847 में रबर टायर को रॉबर्ट डब्ल्यू थॉम्पसन ने पेटेंट करवाया।

1871 में ब्रिटेन और अमेरिका के बीच समझौते के बाद अलबामा विवाद समाप्त।

1899 में चापेकर बंधुओं में से एक वासुदेव चापेकर का निधन हो गया।

1915 में प्रसिद्ध क्रांतिकारी भाई बालमुकुंद का निधन हुआ।

1916 में आध्यात्मिक चिंतक स्वामी चिन्मयानंद का जन्म हुआ।

1945 में मित्र राष्ट्रों की सेनाओं के समक्ष जर्मनी का आत्मसमर्पण।

1999 में बेलग्राद स्थित चीनी दूतावास पर नाटो द्वारा प्रक्षेपास्त्रों से हमला। 

2000 में भारतीय मूल के 69 वर्षीय लॉर्ड स्वराजपाल ब्रिटेन के चौथे सबसे बड़े विश्वविद्यालय ब्रिटिश यूनीवर्सिटी के कुलपति नियुक्त।

2001 में अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य नियंत्रण बोर्ड से भी बाहर।

2002 में पाकिस्तान दौरा रद्द कर न्यूजीलैंड की टीम स्वदेश लौटी।

2004 में श्रीलंका के मुरलीधरन ने 521 विकेट लेकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकार्ड बनाया।

2006 में संयुक्त राज्य अमेरिका पाकिस्तान को आधुनिकतम पारम्परिक शस्त्र प्रणाली देने पर सहमत।

2010 में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दंतेबाड़ा में टाड़मेटला हमले के एक माह बाद बीजापुर-भोपालपट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया। इस घटना में आठ जवान शहीद हो गए।

2013 में मशहूर ध्रुपद गायक जिया फरदुद्दीन डागर का निधन हुआ।

( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment