Sunday 24 June 2018

24 जून - पिकासो के चित्रों की पहली प्रदर्शनी शुरू हुई

1901 में पाब्लो पिकासो के चित्रों की पहली प्रदर्शनी पेरिस में लगाई गई। वर्ष 1909 में पिकासो ने कला के क्षेत्र में 'घनवाद' का प्रवर्तन किया। उनकी यह शैली 60-65 सालों तक आलोचना का विषय रही है और विश्व के सभी देशों में इसने युवा कलाकारों को प्रभावित किया। इन चित्रों में हर तरह के रंगों और रेखाओं का प्रयोग हुआ है। पिकासो का जन्म 25 अक्तूबर 1881 को स्पेन में हुआ था।


1206 में दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतुबदीन एबक की लाहौर में ताजपोशी हुई.

1509 में हेनरी अष्टम और कैथरीन ब्रिटेन के महाराज-महारानी बने


1571 में मिग्वेल लोपेज-डी-लेगाजपी ने फिलीपींस की राजधानी मनीला की खोज की

1885 में कट्टर सिख नेता मास्टर तारा सिंह का जन्म रावलपिंडी (अब पाकिस्तान)में हुआ. उन्होंने सिख धर्म को हिंदू धर्म से अलग धर्म के रूप में मान्यता दिलाने के लिए काम किया .

1916 में मैरी पिकफोर्ड दस लाख डॉलर का कांट्रैक्ट हासिल करने वाली पहली हॉलीवुड अभिनेत्री बनीं

1918 में कनाडा में टोरंटो से मॉन्ट्रियाल के बीच पहली हवाई डाक सेवा शुरू हुई

1947 में अमेरिका के केनेथ आर्नल्ड ने रेनियर पर्वत के ऊपर पहली बार उड़नतश्तरी देखने का दावा किया। 

1939 में सियाम के तीसरे प्रधानमंत्री प्लेक पिबलसोंग्राम ने देश का नाम बदलकर दोबारा थाईलैंड किया. 

1980 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरि का निधन हो गया. 

1983 में अमेरिका की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री सैली राइड को स्पेस की सैर कराने वाला चैलेंजर यान धरती पर लौटा

1989 में थियानमेन चौक पर नरसंहार के बाद जियांग झेमिन चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव नियुक्त किए गए

2004 में न्यूयॉर्क में सजा ए मौत को अंसवैधानिक करार दिया गया

2010 में जूलिया गिलार्ड ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं

​2013 में इटली में पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को नाबालिग से यौन संबंध बनाने के मामले में सात साल की सजा हुई।

 ( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment