Saturday 30 June 2018

30 जून – संतालों ने अंग्रेजो के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका

1855 को क्रांतिकारी नेता सिद्धू मुर्मू एवं कान्हू मुर्मू के आह्वान पर राजमहल के भोगनाडीह में 20 हजार संतालों ने ब्रिटिश हुकूमत के अधीन महाजनी प्रथा और सरकार की बंदोबस्ती नीति के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका।  वर्तमान साहेबगंज ज़िले के भगनाडीह गांव से प्रारंभ हुए इस विद्रोह के मौके पर सिद्धू ने घोषणा की थी- करो या मरो, अंग्रेज़ों हमारी माटी छोड़ो। इस अन्याय के खिलाफ जब भाई सिदो, कान्हु, चाँद, भैरव और बहनें फूलो झानो ने आवाज़ उठाई तो सैकड़ो लोगों ने इनका स्वागत किया और अपने परम्परागत अस्त्र तीर-धनुष के साथ भोगनाडीह गाँव में जमा होकर खुद को स्वतंत्र घोषित किया तथा स्थानीय जमींदार, पूंजीपतियों, सूदखोरों के खिलाफ जंग छेड़ने की शपथ ली। इस घटना की याद में प्रतिवर्ष 30 जून को 'हूल क्रांति दिवस' मनाया जाता है।

1966 में आज ही के दिन अमेरिका में बॉक्सर और एक्टर माइक टाइसन का जन्म हुआ था। माइक टायसन की जो अपनी खूंखार बॉक्सिंग शैली के साथ-साथ अपने विवादों के कारण भी मशहूर रहे। रिंग के अंदर की बात हो या बाहर विवादों के साथ उनका चोली दामन का साथ रहा। टायसन लड़ते-लड़ते कब खूंखार हो जाते था यह बात किसी को पता नहीं चलती थी। कई बार तो टायसन सामने वाले के कान को भी काट लेते थे। बाद में ड्रग्स और शराब की लत ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी।

1868 में क्रिस्टोफर श्लेस ने टाइपराइटर के लिए पेटेंट अधिकार हासिल किया।

1870 में अदा केपले यूएस में लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाली पहली महिला बनीं।

1888 में फ्रेडरिक डगलस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित होने वाले पहले अफ्रिकी-अमेरिकी बने।

1894 में सोलबॉन पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना हुई।


1937 में दुनिया का पहला इमरजेंसी नंबर 999 लंदन में जारी किया गया था।

1953 में जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की कश्मीर में कैद के दौरान मौत हो गई।

1966 में अमेरिका का पहला महिला संगठन नेशनल ऑर्गनाइदेशन फॉर वुमेन का गठन किया गया।

1980 में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी के छोटे पुत्र संजय गाधी दिल्ली में एक विमान दुर्घटना में मारे गए।

1985 में लेबनान में बंधक बनाए गए 39 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार किए गए।


1990 में पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने अपनी अर्थव्यवस्था का विलय किया।

1997 में आज ही के दिन हांगकांग पर से ब्रिटिश हुकूमत खत्म हो गई।

 1999 में आस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री तथा नेशनल पार्टी के नेता टीम फ़िशर का इस्तीफ़ा।

2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी।

2002 में ब्राजील ने जर्मनी को 2-0 से हराकर फ़ुटबाल के विश्व कप पर कब्ज़ा किया। 
 ( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment