Saturday, 27 January 2018

27 जनवरी – टेलीविजन का आविष्कार हुआ

1926 में स्कॉटिश वैज्ञानिक जॉन लोगी बेयर्ड ने टेलीविजन को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया। बेयर्ड के इस आविष्कार ने दुनिया में क्रांति ला दी।
भारत में टीवी प्रसारण 15 सितंबर, 1959 को प्रयोगात्‍मक आधार पर आधे घण्‍टे के लिए शैक्षिक और विकास कार्यक्रमों के रूप में शुरू किया गया। उस समय दूरदर्शन का प्रसारण सप्ताह में सिर्फ तीन दिन आधा-आधा घंटे होता था। तब इसको 'टेलीविजन इंडिया' नाम दिया गया था 

1756 में ऑस्ट्रिया के संगीतकार वुल्फ़गैंग मोज़र्ट का सेल्ज़बर्ग नगर में जन्म हुआ। उन्हें बचपन से ही संगीत से प्रेम था और उन्होंने अपने पिता से जो स्वयं भी एक मंजे हुए संगीतकार थे से संगीत की शिक्षा ली।

1823 में अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मोनरो ने दक्षिण अमेरिका के लिये पहला राजदूत नियुक्त किया।

 1880 में थॉमस अल्वा एडीसन ने बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट कराया।


1888 में नेशनल ज्योग्राफिक सोसायटी का वाशिंगटन में आयोजन हुआ।

1891 में पेंसिल्वेनिया के माउंट प्लीसेंट में खदान विस्फोट में 109 लोग मारे गए।

1897 मे ब्रिटिश सैनिकों ने घाना के बीडा गोल्ड कॉस्ट पर कब्जा किया।

1905 में मौरिस राउविएर ने फ्रांस में सरकार बना

1915 में अमेरिकी मरीन ने हैती पर कब्जा किया।

 1943 मे अमेरिका ने जर्मनी पर पहली बार हवाई हमला किया।

1948 में दुनिया में पहला टेप रिकॉर्डर बिका।

1959में दिल्ली में पहले इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज की आधारशिला रखी गई।

1969 में बगदाद में 14 लोगों को जासूसी के अपराध में फांसी की सज़ा सुनायी गई।

1969 में अभिनेत्री थेल्मा रिटर को दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण पांच फरवरी को उनका निधन हो गया।

1974 में राष्ट्रपति वीवी गिरी ने नयी दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया।

1984 में पेप्सी के एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान पॉप स्टार माइकल जैक्शन के सिर में अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद वह लगातार बीमारियों से जूझते रहे।

 ( HISTORY OF THE DAY, EVENTS OF THE DAY, WHAT HAPPEN ON THIS DAY ) 

No comments:

Post a Comment